गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:
टांडा विधानसभा के मुंडेरा गांव में पिछले 1 दिन पूर्व एक पागल कुत्ते का आतंक इस कदर रहा कि पूरा ग्रामसभा डर के साये में जिंदगी गुजर बसर कर रहा है। इस कुत्ते ने आरएसएस के बरिष्ठ कार्यकर्ता दसरथ जी रब्बू लाल कनौजिया की पत्नी को बुरी तरह घायल कर दिया जिनकी हालात काफी गम्भीर बनी हुई है। सूचना पाकर टाण्डा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू गांव पहुँचकर घायल का हाल चाल लेकर डॉक्टर से वार्ता कर बेहतर इलाज के लिए कहा। पागल कुत्ते गांव के कई लोगों को घायल कर चुका है। श्याम बाबू ने और भी घायल जनो को आस्वस्त किया कि हम आपके साथ है किसी भी समय आप हमें सूचित करें।
इस दैरान भाजपा नेता सुग्रीम कन्नौजिया, आशाराम गुप्ता, सनत कुमार, शुभम सिंह, तेजश्वी जायसवाल, सन्दीपमांझी, विजयपाल, सुरेन्द्र मौजूद रहे।
from New India Times http://bit.ly/2WuzvYP

Social Plugin