पवन परूथी/गुलशन परूथी, भोपाल (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने व इस संबंध में ज़रूरी सभी आवश्यक क़दम उठाने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। श्री कमलनाथ ने यह निर्देश सूरत में एक कोचिंग संस्थान में हुई आगजनी की दु:खद घटना व उसमें हुई जनहानि के संदर्भ में दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुख्य सचिव से कहा है कि सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित करें कि वे अपने जिले में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोचिंग संचालकों की बैठक कर सुरक्षा के आवश्यक मापदंड बनाए जाये।साथ ही इन संस्थानो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या व उसके आधार पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत की घटना एक सबक है। इसके मद्देनजर प्रदेश में इस तरह भी घटनाएँ न हों इसके लिये सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाने चाहिए।साथ ही इस तरह की घटनाओ पर जवाबदेही भी तय हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि उठाये गये सभी क़दमों व व्यवस्थाओं की 15 दिन में रिपोर्ट मुझे दी जाए ताकि इसके आधार पर शासन स्तर पर निर्णय लेकर उस दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
from New India Times http://bit.ly/2WtnUsQ

Social Plugin