देवरी ब्लाक में पटवारी रामकृष्ण आठया पर तीन ग्रामीणों ने लगाया काम करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी ब्लाक में पटवारी रामकृष्ण आठया पर तीन ग्रामीणों ने काम करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

आरोप है कि मूरत हरिजन ईशुरपुर से 30,000 हजार रुपये जमीन बंटवारे के नाम पर, शंकर हरिजन ईशुरपुर से 15 हजार जमीन बंटवारे के नाम पर, प्रभुदयाल हरिजन से 20 हजार जमीन बंटवारे के नाम पर पैसाे की मांग की गई है।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पूरे हल्का में कई लोगों के रिशवत के पैसे लेकर ही काम किये गये हैं, बिना रिश्वत लिए पटवारी काम नहीं करता है।



from New India Times http://bit.ly/2wwthc8