अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र की तारीख बढ़ाई | ATITHI SHIKSHAK EXPERIENCE CERTIFICATE LAST DATE CHANGE

छिंदवाड़ा। जिला अतिथि शिक्षक संघ की मेहनत रंग लाई, संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला छिंदवाड़ा के द्वारा कल जिला कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा को एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा था। इस पर सुनवाई करते हुए सीएम कमलनाथ ने अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। 

अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कहार ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर अतिथि शिक्षक बहुत परेशान हो रहे हैं एवं  कम समय होने के कारण अतिथि शिक्षक दर-दर की ठोकरे खा रहे थे। इसकी तारीख 31 मई रखी गई थी जिसे बढ़ाकर 15 जून करने की मांग जिला अतिथि शिक्षक संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखा और छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

अतिथि शिक्षक की समस्याओं को देखते हुए लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र की तारीख एवं सत्यापन की तारीख 31 मई से बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है। संपूर्ण जिले के अतिथि शिक्षक में हर्ष व्याप्त है एवं जिला अतिथि शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2ELPcAN