मप्र में अकोला महाराष्ट्र के वाघचोरे परिवार का एक्सीडेंट, 4 मौतें | MP NEWS

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में महाराष्ट्र के वाघचोरे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में वाघचोरे परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। हादसा ठीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम टेमला फाटे पर गुरुवार को फोरलेन पर हुआ। कार अनियंत्रित हुई और पलट गई। बताया जा रहा कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी।

जानकारी अनुसार अल सुबह करीब पांच बजे कार (एमएच 15-जीआर 0756) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में एक बच्चे सहित पांच लोग सवार थे। ये सभी देवी दर्शन के लिए महाराष्ट्र से धार जिले के लिए निकले थे। कार ठीकरी के आगे ग्राम टेमला फाटे के समीप फोरलेन किनारे पलटी खा गई।

इसमें सवार भगवान (50) पिता भागवत वाघचोरे, वंदना (45) पति भगवान वाघचोरे, आकांशा (18) पिता भगवान वाघचोरे व संके त (22) पिता चंद्रकांत वाघचोरे सभी निवासी विरगांव थाना अकोला जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीयुष (12) पिता भगवान वाघचोरे घायल हो गया।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2JYi9gb