भाजपा प्रत्याशी को गांव में घुसने नहीं दिया, काले झंडे दिखाकर भगाया | SATNA MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मैदान में उतारकर भले ही चुनाव को एक नया रंग देने की कोशिश की हो परंतु प्रदेश में विकास की बात पर सवाल अब भी पूछे जा रहे हैं। सतना में नागौद के बड़खेर गांव में युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद गणेश सिंह को काले झंडे दिखाए, गांव में घुसने तक नहीं दिया क्योंकि सांसद रहते गणेश सिंह ने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया। भाजपा प्रत्याशी को उल्टे मुंह वापस लौटना पड़ा।

स्थानीय मीडिया में चल रहीं खबरों क अनुसार सतना में जगह जगह हो रहा भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह का विरोध। आज भाजपा सांसद गणेश सिंह का सतना के खेरवा टोला के ग्रामवासियों ने व्यापक विरोध कर वापस भेजा। गांव में घुसने तक नहीं दिया काले झंडे भी दिखाऐ उनका कहना था कि हर चुनाव में बस वोट मांगने आ जाते हैं।

ग्रमीणों का आरोप है कि 15 वर्षों में गांव में 1 हैंडपम्प तक नही लगवाया। गांव वाले किसी काम को जाते हैं तो भगा दिया जाता है। आदिवासी समाज के लोग काम के लिये प्रदेश से बाहर जाने को मजबूर है और युवा वर्ग बेरोजगार है।




from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2Zqky8R