भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) से संबद्ध कॉलेजों से बीई करने वाले दो हजार से अधिक छात्र 9 साल में भी पासआउट नहीं हो सके हैं। अब इन्हें अपनी पढ़ाई करने के लिए एक विशेष अवसर दिया जा रहा है। इनकी विशेष परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय ने राजभवन प्रस्ताव पहुंचाया है।
बीई के अलावा बी.फार्मेसी सहित अन्य तकनीकी कोर्स के करीब 4500 छात्र हैं। वहीं, विश्वविद्यालय के एक्ट के अनुसार बीई कोर्स की पढ़ाई 8 साल में पूरी करनी होती है। इसके बाद एक बार अनुकंपा अवसर भी दिया जाता है। इस अवसर में भी सभी परीक्षा पास नहीं करने के बाद छात्रों को एनएफटी घोषित कर दिया जाता है। यह ऐसे छात्र हैं जिन्होंने वर्ष 2010 में एडमिशन लिया था।
छात्रों का कहना है कि उनके सीनियर छात्रों को विवि ने दो से तीन अवसर तक दिया है। लेकिन, उन्हें अभी तक कोई अवसर नहीं दिया गया है। छात्र विवि के चक्कर काट रहे हैं क्योंकि विवि द्वारा सत्र-2018-19 की परीक्षा कराने के लिए सभी कोर्स का टाइम टेबल जारी कर दिया है। छात्रों का कहना है कि यदि इसी दौरान उन्हें परीक्षा देने का मौका मिलता है तो उनका समय बच जाएगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2Gll4Mv

Social Plugin