भोपाल। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में पुलिस हल्दी चढ़े दूल्हे को उठा ले गई। बताया जा रहा है कि दूल्हे ने जिससे ब्रेकअप कर लिया था, वो लड़की पुलिस लेकर आई थी। लड़की ने उसके सामने शर्त रखी कि या तो वो उससे तत्काल शादी कर ले नहीं तो बलात्कार का केस दर्ज करा देगी।
जेल जाने को तैयार हो गया, शादी को तैयार नहीं हुआ
पुलिस के अनुसार सत्यनारायण कहार के बेटे राहुल कहार (23) की शादी 22 अप्रैल को थी। दूल्हे राहुल और उसके परिजन को थाने में बुलाया और आमने-सामने बैठकर बात कराई। राहुल इस लड़की से शादी को तैयार नहीं हुआ तो उसके खिलाफ ज्यादती करने और धोखा देने सहित एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
राहुल का विवाह हरदा में तय हुआ था। परिजनों का कहना है कि विवाह नियत तारीख पर ही होगा लेकिन दूल्हा राहुलनहीं बल्कि उसका छोटा भाई तरुण कहार होगा। इधर पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2VgdaxG

Social Plugin