गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुई चालक की मौत

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के गोला लखीमपुर मार्ग पर ग्राम रजौरा के पास एक गन्ना भरी ट्रेक्टर ट्राली पलट जाने से चालक ट्रैक्टर के नीचे आ गया जबकि उसका साथी ट्रेक्टर से कूद जाने के कारण बच गया।राहगीरों ने ट्रेक्टर में फंसे युवक को किसी तरह निकाल कर 108 एम्बुलेंस से सीएचसी गोला भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फरधान क्षेत्र के ग्राम राजवापुर निवासी पिंकू सिंह पुत्र प्रेमसिंह अपने साथी सुभाष सिंह पुत्र बाँके सिंह को साथ लेकर ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना बेचने गोला मिल जा रहा था, जैसे ही गोला लखीमपुर मार्ग पर ग्राम रजौरा के पास पहुंचा कि अचानक ट्राली का कुंडा टूट गया जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर मार्ग के दाहिनी तरफ खाई में पलट गया जिससे ट्रैक्टर चला रहा पिंकू सिंह ट्रैक्टर के नीचे आ गया जबकि ट्रैक्टर पर बैठा उसका साथी सुभाष ट्रैक्टर से कूद गया। सुभाष ने राहगीरों की मदद से पिंकू को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर 108 एम्बुलेन्स से सीएचसी गोला भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर गांव सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। वहीं पिंकू की मौत के बाद सीएचसी में खड़ी 108 एम्बुलेन्स को गुस्साए ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
गोला इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि 108 एम्बुलेन्स देर से पहुंची जिस कारण पिंकू की जान चली गयी, अगर समय से आ जाती तो शायद जान बच सकती थी।



from New India Times http://bit.ly/2Zp7nVF