पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:
17 अप्रैल को प्रस्तावित सर्व वर्गीय ब्राह्मण समाज बरघाट के तत्वाधान में आयोजित शारदा ब्राह्मण मंगल भवन का भूमि पूजन सानंद संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में बरघाट के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के ब्राह्मणों के अलावा कटंगी के साथ साथ सिवनी जिले के अन्य तहसीलों के भी ब्राह्मणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही बरघाट नगर के अन्य समाज के लोगों ने भी इस भूमि पूजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ज्ञात हो कि पूर्व में नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित भूमि जो ब्राह्मण समाज को दी गई थी उसमें नामांतरण हेतु तहसील कार्यालय से साडे आठ लाख पचास हजार रुपए की राशि जमा करने की आदेश दिए गए थे जिसके चलते ब्राह्मण समाज में मायूसी छा गई थी परंतु नगर का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध करने वाले व्यवसाय मोहन परोहा ने नगर से लगी हुई अपनी भूमि ब्राह्मण समाज को दान कर दी जिसके चलते ब्राह्मण समाज के अंदर अत्यंत हर्ष का वातावरण बना हुआ था और वह उत्साह इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में दृष्टिगोचर भी हुआ भूमि पूजन समारोह की शुरुआत भूमि पूजन की प्रक्रिया से ही शुरू की गई जिसमें सर्व वर्गीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पवन शुक्ला एवं पूर्व अध्यक्ष राजेश उपाध्याय द्वारा परशुराम भगवान की प्रतिमा के सम्मुख पूजन अर्चन कर इस समारोह की शुरुआत की गई इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के तौर पर रमेश प्रसाद मिश्रा, बाबूलाल तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, अवस्थी जी, किशोर कुमार आसर, अनिल ठाकुर, अमित सूर्यवंशी इंदर अवधिया, सुरेंद्र जायसवाल, हनुमान प्रसाद तिवारी, बालकृष्ण शर्मा, ऋषभ जायसवाल आदि मौजूद थे साथ ही कटंगी ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष श्री तिवारी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की बरघाट की तरह कटंगी क्षेत्र को भी एक मोहन परोहा की आवश्यकता है जिससे कि वहां जमीन मिलने के बाद हम ब्राह्मण समाज के भवन का निर्माण कर सकें ईश्वर करे कि हर विकासखंड को एक मोहन परोहा जैसा बेटा मिल जाए।
वहीं केवलारी ब्राम्हण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप दुबे ने कहां कि बरघाट जैसे अल्प संख्या वाले ब्राह्मण समाज ने यह जो ऐतिहासिक कार्य किया है इसके लिए आने वाली पीढ़ियां आपको सदा याद रखेंगी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद पंडित नर्वदेश्वर पांडे ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कि समाज अपने कम संख्या में होने के कारण अपने आप को कमजोर ना समझे क्योंकि अकेले हनुमान ने ही पूरी लंका में आग लगा दी थी और वहीं पर्वत को भी अपने हाथों में उठा के ले आए थे सर्व वर्गीय ब्राह्मण समाज बरघाट के संस्थापक व भूमि पूजन कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित महेश प्रसाद मिश्रा ने अंत में कहा कि सभी को मिलकर काम करना होगा और ब्राह्मण समाज सदैव से भारत के सभी समाजों के लिए मार्गदर्शन का काम करता रहा है ब्राह्मण का अर्थ यह है कि वह समाज और देश को दिशा दिखाएं ऐसे समय में जब हम ब्राह्मण समाज के मंगल भवन के निर्माण के लिए खड़े हैं दूसरी समाज के लोगों द्वारा भी जो सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया जा रहा है उससे पता चलता है कि ब्राह्मण समाज अन्य समाजों का भी सुख दुख का भागी है और यह सद्भावना हम आगे भी पूरे समाजों के साथ मिलकर बनाए रहेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरघाट विधायक अर्जुन सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक महोदय चुनावी व्यस्तताओं के चलते अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए हैं जिसके लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया है और मेरे माध्यम से यह वचन दिया है कि ब्राह्मण समाज को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वह उस जगह पर उन्हें खड़े मिलेंगे विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित पूर्व विधायक कमल जी के भी प्रतिनिधि किशोर कुमार आसर भी मौजूद थे उन्होंने भी राजनीतिक व्यस्तता के चलते अपनी उपस्थिति ना दे पाने के कारण क्षमा मांगी वह भविष्य में अन्य किसी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही तत्पश्चात ब्राह्मण समाज की ओर से सभी अतिथियों को पवन शुक्ला, वीरेंद्र शर्मा, गणेश शंकर भट्ट, संजय तिवारी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए व नरोत्तम प्रसाद परोहा व किशोर कुमार असर जी के कर कमलों से भूमि पूजन के शिलालेख का लोकार्पण किया इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के भवन के लिए जहां कटंगी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ने ₹11000 की राशि की घोषणा की वहीं बरघाट के वीरेंद्र शर्मा, गणेश शंकर भट्ट, ललित पाठक, शंभू दयाल भैरव ने भी ₹11000 देने की घोषणा की वहीं कलार समाज के अध्यक्ष अमित सूर्यवंशी शेरू ने एक लाख एक रुपए की राशि की रेत प्रदान करने की घोषणा की जिसके चलते ब्राह्मण समाज के संस्थापक महेश प्रसाद मिश्रा द्वारा उन्हें मंच में माला पहनाके सम्मानित किया गया और उनके सहयोग के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम के अंत में सर्व वर्गीय ब्राह्मण समाज के सचिव वीरेंद्र शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई एवं साथ ही सभी उपस्थित जनों के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया इस संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन बहुत ही रोचक तरीके से संदीप मिश्रा आशु द्वारा किया गया।
from New India Times http://bit.ly/2IGKNSz



Social Plugin