ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी अशोक सिंह ने फीता काटकर कार्यालय का किया उद्घाटन

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह ने डबरा पहुंचकर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कांग्रेस को जिताने के मूल मंत्र कार्यकर्ताओं को दिए। श्री सिंह ने डबरा में पुराना गाड़ी अड्डा रोड पर चांदनी चौक स्थित बिलैया मार्केट में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया।

क्षेत्रीय डबरा विधायक और मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन को लेकर दूरी बनाते हुए कार्यक्रम में नदारद रहीं। वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा उन्होंने दूरियां नहीं बनाई बल्कि किसी जरूरी काम आ जाने से वह कांग्रेस चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह खेमे के कार्यकर्ताओं ने दिखाई सक्रियता

लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर सिंधिया और कमलनाथ खेमे के कार्यकर्ता ने अपनी उपस्थिति तो दर्ज कराई है लेकिन कार्यकर्ताओं के अंदर लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए जोश नहीं दिखा हालांकि वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व सांसद ग्वालियर रामसेवक सिंह गुर्जर एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर की उपस्थिति में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया है।

तीन बार हार का मुंह देख चुके कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह क्या इस बार कांग्रेस पार्टी को जीत दिला पाएंगे ग्वालियर लोकसभा सीट पर अधिकतर सिंधिया राजघराने का ही कब्जा रहा है जिसे सिंधिया राजघराना चाहता है वही प्रत्याशी चुनाव जीतता है अब इस बार देखते हैं कि सिंधिया क्षमा अशोक सिंह के लिए काम करता है या नहीं।
इस मौके पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर पूर्व सांसद राम सेवक सिंह गुर्जर वरिष्ठ कांग्रेसी रंगनाथ तिवारी शहर ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष जयेंद्र गुर्जर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राकेश रावत जितेन चतुर्वेदी संजीव चौधरी सुदर्शन रावत आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित।



from New India Times http://bit.ly/2DmfpVI