वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से नगदी बरामद

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट मिथिलेश कुमार के द्वारा 1,79,400 रुपए कैश एक चार पहिया वाहन से बरामद किए।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर मजिस्ट्रेट मिथिलेश कुमार एसआई मुकेश कुमार लहरपुर तंबौर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी तंबौर की तरफ से आ रही एक चौपाहिया वाहन को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो तलाशी के दौरान एक काली पालीथीन में 179400 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ के दौरान कोई भी रुपयों की सही जानकारी न दे पाने पर कोतवाली लहरपुर लाकर पैसे को सीज कर दिया गया। उक्त पैसा जन्नतुन निशा पत्नी शाहिद अली निवासी सिर्स टोला तंबौर का बताया जा रहा है जिसे सुफियान पुत्र मोहम्मद लतीफ सिर्स टोला तंबौर जो कि ड्राइवर है के पास से बरामद किया गया है।



from New India Times http://bit.ly/2GwxWzs