लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस थाने के दारोगा की दबंगई, फुटपाथ पर लगी दुकानों से हफ्ता न मिलने पर फेंका गरीबों का सामान

सद्दाम हुसैन, लखनऊ (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस थाने के दारोगा की दबंगई सामने आई है, यहाँ दरोगा ने फुटपाथ पर लगी गरीबों की दुकानों के समान मजहज इसलिए फेंक दिया कि यह लोग दरोगा जी को पैसे (हफ्ता) नहीं दे रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार गोमतीनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर चौराहे पर फुटपाथ पर खाने पीने की दुकानें लगती हैं जहां आज गोमतीनगर थाने में तैनात दरोगा कौशल तिवारी उक्त दुकानों पर गये पैसे देने की मांग की, पैसे देने से इंकार करने पर दरोगा कौशल तिवारी जी आगबबूला हो गये और तैश में आ कर दुकान के सामान को सड़क पर फेंक दिया। गरीब ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

बताया जाता है कि गरीबों पर अत्याचार करने वाले यही दरोगा मॉल व नामचीन रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ियों से लगने वाले जाम पर मूँद लेते हैं और साथ ही इनके संरक्षण में वसूली आने वाली जगहों पर बेबाकी से दुकानें सजी रहती हैं। यहां तक कि दारोगा जी की नाक के नीचे यानी पुलिस चौकी के ठीक पीछे चल रहा अवैध स्टेण्ड का गोरखधंधा वसूली के चलते खूब फलफूल रहा है। एसएसपी कलानिधि नैथानी की सख्ती के बाद भी ऐसे बेलाम पुलिस अधिकारी नहीं सबक नहीं ले रहे हैं और राजधानी लखनऊ में अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं।



from New India Times http://bit.ly/2V8DEkH