हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:
सकरन कोतवाली क्षेत्र के खलेपुरवा निवासी सुंदरलाल पुत्र बंशी की पुत्री पूनम की शादी एक साल पहले लहरपुर क्षेत्र के मुगलपुर निवासी रामेन्द्र पुत्र हरीश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने दहेज में 50 हजार रुपये नकद की मांग को लेकर पूनम को प्रताड़ित करने लगे। बीते एक सप्ताह पहले पति रामेंद्र ने अपने परिवार वालो के साथ मिलकर मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता पूनम को लेकर कोतवाली पहुंचे पिता बंशी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। जिसपर पुलिस ने पति रामेंद्र, ससुर हरीश, संदीप पुत्र रामआसरे व सास के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी चैंपियन लाल ने मीडिया को बताया की पीड़िता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
from New India Times http://bit.ly/2VPj3Pj

Social Plugin