संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा दिये गए निर्देशों एवं एडीएम संदीप केरकेट्टा के आदेश के परिपालन में राजस्व, पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सिमरिया कांटा, चेतगांव, पार, रामपुर में अवैध नकली रेत बनने वाले स्थानों पर दबिश दी गई।
प्रशासन द्वारा अवैध रेत बनाने बाले प्लेटफार्म तोड़े गए तथा 10 हॉर्सपावर से ऊपर की पाँच मशीनें व लगभग 500 फ़ुट पाइप जब्त कर सुपुर्दगी वन विभाग को दी गई। कार्यवाही घाटीगांव एसडीएम अमित सिंह के नेतृत्व में की गई।
from New India Times http://bit.ly/2DlXA9h

Social Plugin