अब तक अनुपस्थिति कर्मी आज हर हाल में आज प्राप्त कर लें ट्रेनिंग

बलिया। लोकसभा चुनाव में लगाए गए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का अंतिम दिन है. नोडल अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने अभी तक अनुपस्थित रहे कर्मचारियों को आगाह किया है कि आज यानी 23 अप्रैल को प्रशिक्षण के अंतिम दिन हर हाल में उपस्थित होकर ट्रेनिंग प्राप्त कर लें. आज के बाद अनुपस्थित होने वाले कर्मचारियों की सूची बनेगी और निर्वाचन कार्य में लापरवाही के आरोप में उन पर कड़ी विभागीय कार्रवाई भी होगी.

प्रत्येक दिन की भांति सोमवार को भी टीडी कॉलेज के 14 कमरों में कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों को समझाया गया. डीडीओ शशिमौलि मिश्रा, बीएसए सन्तोष राय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय, जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल के अलावा मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम व वीवीपट मशीन, विभिन्न प्रकार के मत व अन्य जरूरी बातों को बताया.

The post अब तक अनुपस्थिति कर्मी आज हर हाल में आज प्राप्त कर लें ट्रेनिंग appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2Zv5WVV
via IFTTT