बलिया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने फेफना विधानसभा के कई क्षेत्रों में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. बीजेपी प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में बीबीपुर के ग्राम प्रधान मार्कण्डेय सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने केशरिया पगड़ी बांधकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. स्थानीय लोगों ने वीरेन्द्र सिंह मस्त व राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया.
फेफना विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुर चीट, बीबीपुर, कोपवा बहादुरपुर, सत्या, एकवारी, शाहपुर कोटवा, बहादुरपुर कारी, पचखोरा, करनई व सागरपाली गांव में देर रात तक राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी व सांसद वीरेन्द्र सिंह ने अनेक संवाद कार्यक्रमों में जन समस्यायें सुनी. राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया. कहा कि सरकार की संचालित योजनाओं का असर समाज पर दिखने लगा है. हर परिवार में शौचालय तथा हर निर्धन परिवार को प्रधानमंत्री आवास ने ग्रामीण रहन-सहन को ही बदल दिया है.
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मस्त ने कहा कि सरकार ने कृषकों के उत्थान के लिए कई योजनायें संचालित की है. प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना, किसान निधि राहत योजना, फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिलने लगा है. फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है. जन संवाद कार्यक्रम का संचालन फेफना विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी राजीव मोहन चौधरी ने किया. जन संवाद कार्यक्रम में पुरूष एवं युवाओं के अलावे भारी संख्या में महिलाओं ने भी सहभागिता की.
इस अवसर पर कमलेश तिवारी, भाजपा के महामंत्री नंदलाल सिंह, संजय मिश्र, प्रदीप सिंह, वशिष्ठ पाण्डेय, कमांतक पाण्डेय, ठाकुर अनूप सिंह, संजीव सिंह, निखिलेन्द्र प्रताप सिंह, अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे.
The post संवाद कार्यक्रम में प्रधान सहित काफी संख्या में लोगों ने थामा बीजेपी का दामन appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2XrQho9
via IFTTT
Social Plugin