पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
स्वीप प्लान के अन्तर्गत जिले मेें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय तिरला के प्रांगण से प्रेमनगर के मुख्य मार्गो पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली मेें विद्यार्थियों ने मतदान से संबंधी “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो” नारों से मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया साथ ही समस्त छात्र – छात्राओं के हाथों मेें मतदान के संबंधी बैनर व तख्तियों के साथ मतदान करने का संदेश दिया गया।
इस रैली में कन्या हाईस्कूल प्राचार्य श्रीमती कल्पना नालकर, शिक्षा परिसर प्राचार्य श्रीमती अंजना तोमर व शा. मॉडल एवं उत्कृष्ट विद्यालय का समस्त स्टॉप मौजूद रहा।
मतदाता जागरूकता रैली के अंत में शिक्षा परिसर प्रार्चाय श्रीमती अंजना तोमर द्वारा विद्यार्थीयों को मतदान करना क्या आवश्यक है, इस संबंधी मार्गदर्शन दिया गया और बच्चों कहा कि अपने – अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।
from New India Times http://bit.ly/2GBTEnb


Social Plugin