रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले की मेघनगर में आज ईसाई समाज द्वारा सेंट अर्नोल्ड चर्च मेघनगर में गुड़ फ्राइडे का धार्मिक कार्यक्रम सम्पन हुआ। मुख्य रूप से दोपहर एक बजे बिशप हाऊस ग्रोटो से क्रूस यात्रा पहले विश्राम से प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रभु येसु ख्रीस्त के दुःख भोग को जीवंत रूप से भक्ति भाव पूर्वक दर्शाया गया एवं क्रूस यात्रा जीवन ज्योति अस्पताल से होते हुए भक्ति भाव पूर्वक सेंट आर्नोल्ड स्कूल पर पहुँचकर 14 वां आखरी विश्राम के साथ सम्पन हुई। पूजन विधि में पल्ली पुरोहित फादर बसिल ने इस धर्म विधि का प्रारम्भ प्रार्थना के साथ किया पूजन विधि में फादर जोसेफ जीराक़तील फादर रायप्पन, फादर सिल्वेस्टर मेड़ा, फादर पीटर कटारा, फादर थॉमस पी ए फादर एडविन पॉल, सिस्टर्स, माता मरिया संघ, सेंट जोसेफ संघ, युवा संघ, पल्ली परिषद सदस्य गण और सभी मेघनगर पल्ली वासियों ने दुःख भोग की धर्म विधि में भक्ति पूर्ण प्रार्थना की। कार्यक्रम का सफल संचालन फादर ऐंड्रू लोबू ने किया।
from New India Times http://bit.ly/2IIUaks

Social Plugin