बैरिया पुलिस चौकी के बगल में हजारों की चोरी

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के मुकामी बाजार में पुलिस चौकी के बगल में स्थित जयश्री प्रिंटर्स के कार्यालय का रविवार की रात ताला काटकर अज्ञात चोरों ने कैश बाक्स में रखे 70 हजार रुपये, एक लैपटाप, पीएसक्यू मशीन व बायोमैट्रिक मशीन पर हाथ साफ कर दिया. घटना की लिखित सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल अनिल चंद्र तिवारी ने प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को आश्वस्त किया कि चोरों को शीघ्र पकड़कर चोरी का माल बरामद करने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी.
भोजापुर गांव निवासी नलीन विलोचन मिश्र का जयश्री प्रिंटिंग प्रेस बैरिया बाजार में मांझी टैक्सी पड़ाव से सटे पश्चिम है. रविवार को बैंक बंद होने के कारण पूरे दिन की कमाई व अन्य पैसे प्रेस के कार्यालय के कैश बाक्स में ही था. रविवार की देर शाम रोज की भांति प्रेस व कार्यालय ताला बंद कर श्री मिश्र अपने घर चले गए. सोमवर की सुबह करीब नौ बजे प्रेस खोलने के लिए जब बैरिया पहुंचे तो कार्यालय में लगे सभी ताले काट दिए गए थे और दफ्तर से 70 हजार रुपये, लैपटाप, पीएसक्यू मशीन व बायोमैट्रिक मशीन गायब मिले. घटना की लिखित तहरीर बैरिया पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

The post बैरिया पुलिस चौकी के बगल में हजारों की चोरी appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2Zocg17
via IFTTT