जाने लड़कियां रोमांस करते वक्त क्यों बंद कर लेती हैं आँखें



क्या आपको पता की आपका पार्टनर खास पलों में अपनी आँखें क्यों बंद कर लेता है, तो यह आपके इस सवाल का जवाब देगा। एक शोध में यह बात सामने आई है कि जब दो लोग रोमांटिक पल एक दूसरे के साथ बिताते है तो उनका दिमाग एक समय में दो चीज़ों को नहीं सोच पाता। इस कारण पार्टनर की आँखें बंद हो जाती है। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

इंग्लैंड विश्वविध्यालय के एक मनोविज्ञानक ने इस बात को लेकर कहा है कि जब दो कपल एक दूसरे को किस करते हैं तो उस वक्त मष्तिष्क पर सिलवटे पड़ने लग जाती है। वहीं लंदन विश्वविध्यालय के यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञानिक ने इस बात को लेकर बताया कि जब पार्टनर एक दूसरे को स्पर्श करते हैं तो उस वक्त हमारा दिमाग सतर्क हो जाता है इस कारण हमारी आखे बंद हो जाती है।वैज्ञानिकों ने इसका तर्क देते हुए कहा कि जिस तरह हम गाड़ी चलाते हैं तो उस वक्त हमारा सारा ध्यान गाड़ी चलाने पर होता है। वैसे ही जब दो पार्टनर एक दूसरे को किस करते हैं तो उनका सारा ध्यान भी उसी तरफ होता है।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2IrgfoF
via IFTTT