बैरिया (बलिया)। बैरिया में गंगा उस पार नौरंगा से परवल लादकर बीबी टोला (रानीगंज बाजार) मंडी आ रहा ट्रैक्टर असंतुलित होकर गंगा में गिर गया. जिससे ट्राली समेत ट्रैक्टर गंगा के पानी में डूब गया. वहीं ट्रैक्टर चालक लापता लापता बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली परवल लदा था, जो पीपा पुल पर असंतुलित होकर ट्रैक्टर समेत गंगा में गिर गया. लोगों का कहना है कि जब ट्रैक्टर व ट्रॉली असंतुलित होकर गगा में गिरने लगा तभी ट्रैक्टर चालक श्रीनिवास गोड़ निवासी भुआल छपरा ट्रैक्टर से कूद गया, किंतु उसका सर पीपा पुल के पीपा से टकराया और वह भी गंगा में जा गिरा. और गहरे पानी में समा गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली गंगा उस पार भुआल छपरा निवासी लल्लू पांडेय की है और उन्हीं के गांव का श्रीनिवास गोड ट्रैक्टर चला रहा था. चालक के गंगा में डूब जाने की आशंका है. उसकी तलाश स्थानीय नाविकों के सहयोग से किया जा रहा है. घटना स्थल पर अधिक पानी होने के कारण चालक के तलाश में कठिनाई आ रही है.
The post परवल लदा ट्रैक्टर ट्रॉली गंगा में पलटी, ड्राइवर लापता appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2XxunA9
via IFTTT
Social Plugin