संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
आईपीएल मैचों पर वाट्सएप तथा मैसेज के जरिए सट्टा लगवा रहे एक सटोरिए को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सटोरिए से करीब छह हजार रुपये नगदी के साथ ही चार लाख रुपए का हिसाब मिला है। पकड़ा गया सटोरिया पुलिस से बचने क लिये मार्केट में घूम-घूम कर सट्टा ले रहा था, जिससे पुलिस उसकी लोकेशन ना निकाल पाए लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे धर दबोचा है। पुलिस ने पकड़े गए सटोरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना ने मीडिया को बताया कि एक सटोरिए को पकड़ा गया है। पकड़े गए सटोरिया ने पूछताछ में अपना नाम पदम चंद्र पुत्र लक्ष्मीनारायण मांडिल निवासी गुब्बारा फाटक बताया है। पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल, सट्टा पर्ची के साथ ही वाट्सएप मैसेज में करीब चार लाख रुपए का हिसाब मिला है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सटोरिया को पकडऩे में पुलिस कर्मी जीतेन्द्र जाट, जीतेन्द्र सक्सेना, आरक्षक कपिल कोटिया, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, आरक्षक मक्खन छारी की सराहनीय भूमिका रही है।
from New India Times http://bit.ly/2UKQWnP

Social Plugin