सहतवार(बलिया)। बृहस्पतिवार की रात चाँदपुर सहतवार मार्ग पर दो मोटरसाईकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमे एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गये. एक की हालत गम्भीर बनी हुयी है. जिसका ईलाज बलिया हास्पिटल मे चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नं 9 निवासी राज 17 वर्ष पुत्र इलियास व कृष्णागोड़ 18 वर्ष पुत्र रामाशंकर गोड़ अपने दोस्त वार्ड नं 2 निवासी राजूरावत 20 वर्ष के साथ शाम को चाँदपुर के तरफ कही दावत खाने गये हुए थे. रात मे 10 बजे करीब उधर से दावत से वापिस घर लौट रहे थे कि रास्ते मे रजौली के पास इधर से तेज गति से जा रही मोटरसाईकिल ने धक्का मार दिया. जिससे तीनो गिरकर घायल हो गये.
The post भोज खाकर घर वापस लौट रहे बाइक सवार दुर्घटना में घायल appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2PkoR0F
via IFTTT
Social Plugin