लोहारी रेत खदान पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 4 एलएनटी मशीन के साथ पांच लोग हिरासत में

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

लोहारी रेत खदान पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 एलएनटी मशीन सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर प्रशासन ने रेत के अवैध उत्खनन में लगे हुए मशीनों को जप्त किया है। सूत्रों की मानें तो दो से चार पनडुब्बी भी प्रशासन के कब्जे में आ चुकी है वहीं कुछ पनडुब्बियां सिंध नदी में डूबा कर रेत माफिया फरार हो गए हैं। राजस्व माइनिंग एवं पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ यह संयुक्त कार्रवाई की है।

अवैध एवं वैध खनन से आगामी लोकसभा चुनाव प्रभावित ना हो इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने रेत के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई भितरवार अनुभाग के लोहारी रेत खदान पर कर एलएनटी मशीनों एवं नदी में पनडुब्बी डालकर अवैध तरीके से किये जा रहे रेत के काला कारोबार पर की है। रेत माफियाओं को धारा 144 का भी पास नहीं है वे लगातार 188 का उल्लंघन भी कर रहे थे। वहीं कई जिलों के जिला अधिकारी द्वारा खनन पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है। इसी तारतम्य में मिल रही शिकायतों पर लोहारी रेत के अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की गई है। इस बड़ी कार्रवाई का श्रेय ग्वालियर संभाग आयुक्त महेश चंद्र चौधरी एवं ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन पर ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में भितरवार एसडीएम अशोक सिंह चौहान प्रभारी तहसीलदार भितरवार जिला माइनिंग विभाग ग्वालियर स्पेशल पुलिस फोर्स एवं भितरवार एसडीओपी दिलीप जोशी भितरवार थाना प्रभारी पंकज त्यागी द्वारा की गई है। रेत माफियाओं पर अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई मानी जा रही है।



from New India Times http://bit.ly/2INP72f