ब्यावरा (हेमन्त साहू)। केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ब्यावर पंहुचे लेकिन ब्यावर भाजपा चुनाव कार्यालय में आयोजित सर्वजन सम्मेलन में भाग नही लिया। भाजपा नेता जावड़ेकर के नही आने से मंच सूना सूना दिखाई दिया। शहर व दूरदराज से आये भाजपा कार्यकर्ता करीब 2 घण्टे तक इंतजार कर सम्मेलन स्थल से निकल गए।
भाजपा नेता जावड़ेकर ब्यावर में श्री गेस्टहाउस में राजसमन्द लोकसभा के प्रभारी मदन राठौड़, पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी, हरिसिंह रावत, विधायक शंकरसिंह रावत व ब्यावर भाजपा नेताओं से मीटिंग लेकर राजसमन्द लोकसभा चुनाव के बारे में जानकारी ली। जावड़ेकर ने बैठक में मौजूद भाजपा नेताओं को जुट जाने का आव्हान किया। भाजपा के युवा कार्यकर्ता अरिहंत कांकरिया द्वारा तैयार किया गया नमो अगैन प्रोजेक्ट को लांच किया।
इस दौरान कांकरिया से वार्ता कर जावड़ेकर ने सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ पुनः सरकार बनाएगी। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को जातिगत टिप्पणी करने पर कड़े शब्दों में निंदा की। कुछ देर बाद जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2UMpFkS

Social Plugin