कानपुर में देर रात पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 100 घायल

कानपुर। हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात सवा एक बजे के आसपास कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा कस्बे के पास पटरी से उतर गई. एएनआई के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस के सभी 12 कोच पटरी से उतर गए, जबकि उनमें से 4 कोच पूरी तरह पलट गए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हादसे में लगभग 100 लोग घायल हुए हैं. 45 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है, राहत और बचाव कार्य जारी है. 

घायल यात्रियों का प्राथमिक इलाज कराया गया. कुछ को इलाज के लिए पास के ही अस्पतालों में भिजवाया गया. कानपुर के अलावा इलाहाबाद से दुर्घटना राहत ट्रेन और वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम मौके पर रवाना कर दी गई. इधर, जानकारी मिलते ही शहर पुलिस अलर्ट हो गई. एसपी ग्रामीण कई थानों की फोर्स के साथ हादसा स्थल पर पहुंच गए. कई एंबुलेंस भिजवाई गईं. वहीं, घायल यात्रियों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए हैलट में भी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं कर दी गईं.
कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया कि अभी तक किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. बचाव कार्य जारी है. यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें लगाई गई हैं. हादसे के चलते कानपुर में हमसफर और शिव गंगा समेत तीन ट्रेनें खड़ी हैं. इसके अलावा इलाहाबद जोन में करीब 32 ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गई हैं. शनिवार दोपहर 12 बजे तक रेल संचालन बहाल होने की उम्मीद है. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

घटना स्थल पर सुबह का नजारा 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वे यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं. रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660 हैं. साथ ही रेलवे ने कानपुर और इलाहाबाद के लिए 1072 हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.

The post कानपुर में देर रात पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 100 घायल appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2vdIj6j
via IFTTT