1 मई से सातवें आसमान पर रहेगा इन 4 राशि वालों का भाग्य



मेष,तुला
आपको अंतिम सप्ताह में धन लाभ होने के योग बन रहे है। नौकरीपेशा लोगों का व्यवहार अच्छा रहेगा बड़े काम निपटाने के लिए आपको भाइयों और साथ काम आने वालों की मदद मिल सकती है। अचानक धन लाभ भी होने के योग हैं फालतू खर्चे इन दिनों में कम हो जाएंगे। आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ सकती हैं। आप ज्यादातर समस्याओं के समाधान में सफल हो सकते है। तरक्की और सफलता के योग बन रहे है समय काफी अच्छा रहने वाला है। घर से निकलने के पूर्व भोलेनाथ का नाम ले जरूर लाभ होगा। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.


कन्या,कुम्भ
धैर्य रखें इन दिनों में आप किसी भी तरह के विवाद में न पड़े। आपके लिए अच्छा रहेगा लव लाइफ की बात करे तो लव लाइफ के लिए अच्छा समय रहने वाला है। जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते है प्रेमियों के लिए भी समय अनुकूल है। करियर की बात करें तो करियर के मामले में यह समय अच्छा रहेगा। खुद पर ध्यान दें और अपने विवेक से फैसला करें व्यापारियों के लिए समय अच्छा है। धन लाभ के योग बन रहे हैं लेकिन पैसों की लेन देन में सावधानी जरूर रखें किसी को उधार पैसा न दें। हनुमान जी का नाम जपने से संकटो से रक्षा होती है घर से निकलने के पहले हनुमानजी का नाम लेकर निकले सबकुछ अच्छा होगा।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2Ixhse6
via IFTTT