ZenFone 5Z हुआ पांच हजार रुपये सस्ता, जाने नयी कीमत



आसुस ने अपने बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। आसुस ने जिन स्मार्टफोन के दाम घटाएं हैं उनमें ZenFone Max Pro M1, ZenFone Max Pro M2, ZenFone Max M2 और ZenFone 5Z शामिल हैं।  अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें

आसुस ने अपने दमदार स्मार्टफोन Zenfone 5Z की कीमतें में पांच हजार रुपये तक घटा दी हैं।Qualcomm Snapdragon 845 SoC से लैस Zenfone 5Z का 6जीबी/64जीबी वाला बेस वेरिएंट 24,999 रुपये में मिल रहा है, जिसकी पहले कीमत 29,999 रुपये थी। इस स्मार्टफोन के 6जीबी/128जीबी वाला वेरिएंट 27,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8जीबी/256जीबी अब 31,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ErfIhX
via IFTTT