नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षी पार्टियों के नेता मोदी का विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों के नेता देश की सुरक्षा और हितों का विरोध कर रहे हैं। मोदी विरोध की इस जिद के कारण मसूद अहजर और आतंक परस्तों को फायदा होगा।
मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि राफेल पर स्वार्थ नीति और राजनीति के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ। मोदी का विरोध कीजिए, मेरी कमियां निकालिए। आपका स्वागत है लेकिन, देश के सुरक्षा हितों और देश के हित का विरोध मत कीजिए। ऐसा ना कीजिए कि मोदी विरोध की इस जिद में मसूद अजहर और आतंक के परस्तों को सहारा मिल जाए।''
विपक्ष मोदी का विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आया: प्रधानमंत्री
मोदी ने कहा- आज पूरा विश्व आतंक के खिलाफ भारत का साथ दे रहा। लेकिन कुछ विपक्षी पार्टियां सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान हमारे खिलाफ इन नेताओं के बयानों का इस्तेमाल कर रहा। ये नेता मोदी विरोध-करते करते देश विरोध पर उतर आए हैं। ये लोग देश को नुकसान पहुुंचा रहे हैं।''
आपको सेना के सामर्थ पर भरोसा है या नहीं- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, "सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपको सेना की कही हुई बातों और सामर्थ पर भरोसा है या नहीं। या आप उन लोगों पर भरोसा कर रहे हैं, जो भारत की धरती पर आतंक को बढ़ावा दे रहे हैं।''
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2IWmxOa

Social Plugin