दयाछपरा में युवक का शव देख गांव में सनसनी

बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के दयाछपरा स्थित गंजवाहा बाबा स्थान से उत्तर टावर के पास एक 35 वर्षीय युवक का शव देख गांव में सनसनी फैल गई. उक्त युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल सका है. युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है. संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की जांच बैरिया पुलिस कर रही है. इस घटना को लेकर तरह- तरह की चर्चा व्याप्त है.

दयाछपरा स्थित टावर के पास गांव के पश्चिमी छोर पर सुबह शव दिखाई देते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई. इसकी सूचना किसी ने बैरिया पुलिस को दी. एसएचओ अनिल चंद तिवारी ने बताया कि उक्त शव की पहचान रेवती थाना क्षेत्र के पचरूखिया निवासी डब्लू सिंह उर्फ कन्हैया पुत्र ब्रजनंदन सिंह के रुप में हुई है. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है. मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, इसकी जांच चल रही है.

The post दयाछपरा में युवक का शव देख गांव में सनसनी appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2Hc3X20
via IFTTT