INDORE में थाने के सामने लाश गाड़ गया, किसी को पता ही नहीं चला | MP NEWS

इंदौर। इंदौर महानगर के विजय नगर जैसे भरे पूरे पुलिस थाने के सामने मैदान में अज्ञात हत्यारा युवक की लाश गाड़कर चला गया और पुलिस को इसका पता ही नहीं चला। सनसनी तो तब फैली जब सफाई कर्मचारी महिला को मैदान में कटा हुआ हाथ मिला। 

महिला सुबह के वक्त विजय नगर थाने के सामने वाले मैदान में सफाई कर रही थी कि तभी उसकी नजर एक कटे हुए हाथ पर पड़ी। उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब जमीन की खुदाई की गई तो उसके अंदर प्लास्टिक का एक बोरा निकला जिसमें युवक की लाश रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि यह लाश 2 दिन पुरानी है। 

मृतक की पहचान बग्गा राम निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता था। पुलिस को शक है कि तांत्रिक क्रिया में यह हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Ofrd0m