राजगढ़। सीएम कमलनाथ को के काफिले को तकलीफ ना हो इसलिए ग्रामीणों को स्टेडियम में बंद कर दिया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मुक्त होते ही मोदी-मोदी नारे लगाकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि सीएम कमलनाथ यहां किसानों लोन माफी के प्रमाण पत्र देने आए थे।
हुआ यूं कि सभा के बाद सीएम कमलनाथ मां जालपा मंदिर के दर्शन के लिये रवाना हुए। उन्हे आने जाने में परेशानी ना हो इसलिए किसानों को स्टेडियम के अंदर ही बंद कर दिया गया। पुलिस दरवाजे को बंद करके पहरा देने लगी। जब सीएम कमलनाथ का काफिला निकल गया तब कहीं जाकर किसानों को स्टेडियम से मुक्त किया गया।
स्टेडियम में बंद किसान इस बात से नाराज हो गए लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। कुछ किसान बाउंड्री से कूदकर निकल गए, लेकिन ज्यादातर स्टेडियम में बंद रहे परंतु जैसे ही पुलिस ने स्टेडियम से बाहर जाने की अनुमति दी, किसान दरवाजे से बाहर निकलते ही मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इस तरह उन्होंने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2tQ1JNM

Social Plugin