बॅालीवुड सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता गोगा कपूर की कल पुण्यतिथि है। गोगा का असली नाम रविन्द्र कपूर था। गोगा पाकिस्तान के रहने वाले थे। उनका जन्म 15 दिसंबर 1940 को गुजरांवाला, पाकिस्तान में हुआ था। बतौर खलनायक स्टार ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
इन्होने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1971 में फिल्म 'ज्वाला' से की थी। इस फिल्म ने उन्हें बतौर एक्टर एक खास पहचान दिलवाई। इसके बाद स्टार लगातार कई फिल्मों में काम करते गए।
गोगा कपूर ने 'कयामत से कयामत तक', 'अग्निपथ', 'शहांशाह', 'जिगर', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'राजा को रानी से प्यार हो गया', 'तूफान' और 'पत्थर के फूल' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उनकी आवाज के लोग कायल थे।
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2C4ce4s
via
IFTTT
Social Plugin