बलिया। भारतीय जनता पार्टी शनिवार को सतीश चंद्र कालेज के क्रीडांगन से दोहर में बाइक रैली निकाली. इस रैली में भाजपा सांसद भरत सिंह, नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे, महामंत्री संजय कुमार मिश्र, प्रदीप सिंह, जयप्रकाश साहू, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे अपनी टीम के साथ शामिल हुए. प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वंदे मातरम् तथा भारत माता के जयकारे लगाए. बाइक रैली निकलने से शहर में जाम लग गया तथा थोड़ी देर के लिए शहर थम सा गया.
The post भाजपा के बाइक रैली में शामिल हुए सांसद, विधायक appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Hbgdj1
via IFTTT
Social Plugin