बलिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा सकुशल समाप्त हो गई. सात फरवरी से हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारम्भ हुई थी. शनिवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के साथ वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा समाप्त हुआ.
परीक्षा नियंत्रण कक्ष के अनुसार कुल 234 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. इसमें एक राजकीय विद्यालय तथा 69 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय शामिल थे. 164 वित्तविहीन विद्यालयों को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बोर्ड परीक्षा के सकुशल समापन पर उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, सचलदस्ता में शामिल अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.
The post राहत: यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2HcanOE
via IFTTT
Social Plugin