बांसडीह(बलिया)। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विजय संकल्प बाइक रैली निकली. बाँसडीह जूनियर हाईस्कूल के मैदान से भाजपा बाँसडीह मण्डल के अध्यक्ष/संयोजक प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता बाइक और हाथ मे पार्टी झंडे को लेकर विजय संकल्प जुलूस में भाग लेने के लिये रेवती प्रस्थान किये. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ जय श्रीराम और फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगा रहे थे. इस मौके पर भाजपा बाँसडीह मंडल की तरफ से मण्डल संयोजक प्रतुल कुमार ओझा ने सलेमपुर लोकसभा सांसद रविंद्र कुशवाहा को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया. आयोजित विजय संकल्प रैली पूरे नगर भ्रमण के बाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिये रेवती के लिये प्रस्थान किया. इस अवसर पर लक्ष्मण दूबे,विधासगर पांडेय, डाक्टर डी0के0 शुक्ला, रामजी सिंह, मुनजी कुमार,राहुल गुप्ता, दिनेश तिवारी, रामशीष वर्मा, हृदयानन्द सिंह, अग्निवेश गुप्ता,राजू पटेल, अभिषेक सिंह, शशिकांत सिंह, कन्हैया गुप्ता सहित आदि लोग शामिल रहे.
The post बांसडीह से निकला विजय संकल्प बाइक रैली appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2TpiBJt
via IFTTT
Social Plugin