दरवेश कलंदर काकर, वैजापूर/औरंगाबाद (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र काकर समाज संगठन की ओर से रविवार को औरंगाबाद जिला के वैजापुर के कुरेशी भवन में महा समीक्षा बैठक बिलाल हुसैन काकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए तकनीकी शिक्षा, शासन की योजनाएं लागू करने और समाज में हर स्तर पर विकास करने पर चिंतन किया गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र काकर समाज संगठन की प्रेदश स्तर की नई कार्यकारिणी समिति संस्थापक अध्यक्ष निजाम सुलेमान काकर ने घोषित कर नवनिर्वाचित सदस्यों को पद ग्रहण समारोह पूर्वक नियुक्ति पत्र सौंपा।

काकर समाज के अध्यक्ष बिलाल हुसैन काकर ने समाज जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि काकर समाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशज हैं। इस समाज ने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया है। आज के तकनीकी युग में काकर समाज मुख्य धारा से कोसों दूर हो गया है। सरकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के दबे कुचले लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत है। लड़कियों और लड़कों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली बाधाएं दूर करने के लिए महाराष्ट्र काकर समाज कटी बद्ध है। इस दौरान युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने सम्मेलन को लेकर अपने सुझाव रखे, जिन पर समिति सहमति का गठन किया गया।

इस मौके पर महाराष्ट्र काकर समाज संगठन के प्रेदश सचिव पद पर सर्वसम्मति से धुलिया के पत्रकार अब्दुल वाहिद काकर, उपाध्यक्ष कौसर हारून काकर, अलाउद्दीन हनीफ काकर, संघटक मोहम्मद नासिर हनीफ, इब्राहिम काकर, सलीम हुसैन काकर, कार्यकारणी सदस्यों में मोहम्मद यूसुफ मोहसिन यूसुफ आदि का चयन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बैठक में हाजी शफी बरहानपूर, साजिद काकर अलीबाग, मोइन सेठ, गफ्फार काकर परली मुश्ताक क्रीमी, नासिर, सरफराज नाजिम काकर औरंगाबाद, रियाज, मोहसिन कौसर जलगांव, यूसुफ काकर शहादा, मुबीन सत्तर बारडोली गुजरात महाराष्ट्र समेत तमाम काकर साथी उपस्थित थे। बैठक में 31 मार्च जलगांव में युवक-युवती परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने की भी अपील की गई।
from New India Times https://ift.tt/2TokKp3
Social Plugin