दोनों में दिखी दम दिखाने की होड़, दोनों में शामिल थे बेशुमार बाइकर्स
भारत माता की जय व वंदेमातरम की ध्वनियों से गूंजता रहा द्वाबा
चट्टी चौराहों पर चला खूब बहस का दौर
बैरिया(बलिया)। विजय संकल्प बाइक जुलूस निकाल कर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैरिया बिधायक सुरेन्द्र सिंह के साथ क्षेत्रभर का भ्रमण किया. बैरिया बिधायक ने बैरिया तिराहे पर स्थित स्व ठाकुर मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

देवराज ब्रह्म मोड़ से बैरिया बाजार होते हुए बड़ी तादाद में बाइक जुलूस में शामिल युवा भारत माता की जय तथा भाजपा जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. बाइक रैली बैरिया, रानीगंज बाजार, सुरेमनपुर, करमानपुर, दलपतपुर, दयाछपरा, दुबेछपरा होते हुए बादिलपुर तक गया. जिसमें मुख्य रूप से हरि सिंह, शक्ति सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अभय शंकर सिंह, गुप्तेश्वर पाठक, हरिकंचन सिंह, निखिल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व रामकृष्ण मिश्र के पुत्र रंगनाथ मिश्र, अमिताभ उपाध्याय, जयप्रकाश साहू, नगर पंचायत बैरिया के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मूटन, आजाद सिंह, बिजय बहादुर सिंह, मंटू बिंद, रमाकांत पांडेय, कामेश्वर तिवारी, श्रीभगवान निषाद, सहित बड़ी तादाद में लोंगो ने क्षेत्र के सोनबरसा से इम्ब्राहिमाबाद, बैरिया, रानीगंज बाजार मधुबनी होते हुए क्षेत्र में बाइक जुलूस के साथ भ्रमण किया. रैली में शामिल लोग भारत माता की जय व भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जुलूस को लेकर क्षेत्र भर में गहमा गहमी रही. सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
The post बैरिया विस में निकला दो विजय संकल्प बाइक जुलूस appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2C4K6yd
via IFTTT
Social Plugin