मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए मतदान केंद्रों लगाए गए विशेष शिविरों का उप महानिरीक्षक अमानुल्लाह खान ने किया निरीक्षण

अशफाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदान केंद्रों पर 2 व 3 मार्च को लगाये गये विशेष शिविर का राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व पंजीयन एवं मुद्राक विभाग के उप महानिरीक्षक अमानुल्लाह खान निरीक्षण किया।

अमानुल्लाह खान ने आज दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनेक बूथों पर जाकर निरीक्षण करते हुये सम्बंधित बीएलओ को निर्देश दिये कि वो तय करें कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह नहीं पाये। उन्होंने मतदाताओं से अपील भी की कि मतदाता सूची में नाम जुड़ने से वंचित मतदाता प्रपत्र 6 व शुद्धि के लिये प्रपत्र 8 भरकर मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ को जमा करवाएं।

अमानुल्लाह खान ने एनआईटी संवाददाता को बताया कि मतदान केंद्रों पर 2 व 3 मार्च को विशेष अभियान के तहत सुबह नो बजे से शाम छ बजे तक बीएलओ उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिये अपनी रंगीन फोटो, जन्मतिथि व वर्तमान निवास के दस्तावेज साथ लेकर आयें।



from New India Times https://ift.tt/2TnPgPM