आर्मी के रिटायर्ड हवलदार व उसके बेटे को कमरे बंद कर बदमाशों ने की लूटपाट

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिला में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है ह यहां बदमाशों ने एक रिटायर्ड आर्मी हवलदार के घर को निशाना बनाते हुए हथियारों की नोंक पर जमकर लूटपाट की।

मिली जानकारी के अनुसार खिड़की के रास्ते आए बदमाशों ने रिटायर्ड हवलदार और उसके बेटे को कमरे में बंद कर दिया इसके बाद पत्नी और बेटी पर कट्टा अड़ाकर जेवर, नगदी तथा अन्य कीमती सामान लूट ले गए। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रामविहार कालोनी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

गोला का मंदिर थाना पुलिस ने मीडिया को बताया कि थाना क्षेत्र के रामविहार कालोनी निवासी गजराज सिंह कुशवाह पुत्र गुंजे सिंह कुशवाह आर्मी से रिटायर्ड हवलदार हैं। रात वे तथा उनके परिजन अपने-अपने कमरे में सो हुए थे कि देर रात तीन बदमाश उनकी पत्नी सुमन के कमरे में पहुंचे, कमरे में मां के साथ उनकी बेटी पूजा भी सोई हुई थी, कमरे में पहुंचते ही बदमाशों ने लाइट जलाई, लाइट जलने और उनकी आवाज सुनकर सुमन की आंख खुल गई। उन्हें जागते देख कर बदमशों ने तुरंत ही लाइट बंद की। वहीं दूसरे बदमाशों ने मां व बेटी पर कट्टा अड़ाकर उसका मुंह रजाई से बंद कर दिया, इसके बाद बदमाशों ने अलमारी में रखी नगदी, जेवर व अन्य कीमती माल समेटकर भाग गये इस दौरान मां बेटी ने शोर मचाया तो दूसरे कमरे में सो रहे रिटायर्ड हवलदार और उनके बेटे ने जब अपना दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजे बाहर से बंद थे।

पीडि़ता ने बताया कि बदमाशों द्वारा बाहर से दरवाजा बंद करते ही उन्होंने दरवाजे के ऊपर लगे वेटींलेशन से झांक कर देखा तो तीन बदमाश नजर आए, जिसमें विकास भदौरिया, प्रताप भदौरिया और कौशल किशोर थे। ये बदमाश उनके पीछे स्थित कालोनी में रहते हैं साथ ही बताया कि पिछले तीन दिन से इन बदमाशों को उन्होंने रैकी करते हुए देखा है।

बदमाशों ने सबसे पहले हवलदार के कमरे को निशाना बनाया और उनके कमरे में रखा उनका पर्स, मोबाइल और कार की चाबी लेने के बाद उन्हें कमरे में बंद कर दिया, इसके बाद बदमाशों ने बगल के कमरे में सो रहे उनके बेटे के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया।

बदमाशों ने 35 हजार नगदी, दो तोला सोने के जेवर, आधा किलो चांदी जेवर के साथ ही 15 जिन्दा 12 बोर की रायफल के कारतूस और अन्य कीमती माल पर हाथ साफ किया। मुरार सीएसपी रामनरेश शर्मा का कहना है कि
रिटायर्ड हवलदार के घर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



from New India Times https://ift.tt/2IKcHP6