बुरहानपुर की बेटी को महाराष्ट्र के नासिक में मिला सम्मान

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर /नासिक, NIT:

बुरहानपुर की बेटी सौ प्रतिभा मराठे को महिला दिवस के अवसर पर नेशनल युनियन आफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन नई दिल्ली (कार्य क्षेत्र महाराष्ट्र) द्वारा नासिक महाराष्ट्र में 20 मार्च 2019 को आयोजित एक समारोह में “कार्यक्षम महिला पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौ प्रतिभा मराठे, मध्यप्रदेश शासन के अधीन श्रम विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री कन्हैया लाल मोरे की बेटी हैं तथा नासिक में ब्याही गई हैं तथा वहीं शिक्षण कार्य के माध्यम से समाज और राष्ट्र सेवा कर रही हैं।



from New India Times https://ift.tt/2Fcdx1W