त्रिवेंन्द्र जाट, देवरी/सागर (मप्र)), NIT:
सागर जिला के ग्राम पंचायत सिमरिया में बने हरिजन वार्ड में मंगलभवन जो गांव के लोगों के लिए शादी व अन्य प्रोग्राम के लिये बनाया गया था वहां की सारी जमीन करीब आधा एकड़ पर तार फेसिंग करके ग्राम पंचायत के सरपंच के भाई मिथलेश पटेरिया ने दबंगता के साथ कब्जा कर लिया है। लोगों का कहना है कि वहाँ के लोगों ने दबंग से बात की तो उसके द्वारा जबाब दिया गया कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता चाहे कोई नेता हो या अधिकारी, यह कब्जा मेरा है जो शिकायत करेगा तो गांव में नहीं रह पायेगा।
from New India Times https://ift.tt/2Ew8fy2
Social Plugin