ये हैं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत दिखने वाली अभिनेत्रियां



1. ज़रीन खान-
ज़रीन खान का जन्म 14 मई 1987 में को हुआ था और उनकी वर्तमान आयु 31 वर्ष है। ज़रीन खान को आखिरी बार फ़िल्म '1921' में देखा गया था। फ़िल्म '1921' को 12 जनवरी 2018 को रिलीज़ किया गया था। फ़िल्म '1921' की फ़िल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा था। हालांकि ज़रीन खान अभी तक बॉलीवुड में अपनी कोई विशेष पहचान नहीं बना पाई हैं।  अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें


2. हुमा कुरैशी-
हुमा कुरैशी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। हुमा का जन्म 1986 में 28 जुलाई को हुआ था और उनकी वर्तमान आयु 32 वर्ष है। हुमा कुरैशी अपनी आगामी टीवी श्रृंखला लीला में नजर आएंगी।


3. दिशा पटानी-
दिशा का जन्म 13 जून 1992 को हुआ था और उनकी आयु वर्तमान में 26 वर्ष है। दिशा हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 2' में भी नजर आई थी। दिशा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है।  अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2UkVugm
via IFTTT