संदीप शुक्ला, दमोह/ग्वालियर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश के दमोह जिला में बस पलटने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रही है। दुर्घटना और पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए कलेक्टर-एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया।
मिली जानकारी के अनुसार दमोह जिला के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के हर्रई के पास एक नाले में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई जिससे बस में सवार 2 दर्जन से अधिक लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल दो घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है और बाकी घायलों का इलाज तेंदूखेड़ा अस्पताल में चल रहा है। मौके पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी आर एस बेलवंशी, एसडीएम, तहसीलदार, जिला परिवहन अधिकारी, एसडीओपी तेंदूखेड़ा बीपी समाधिया, तेजगढ़ थाना प्रभारी, इमलिया चौकी प्रभारी सविता रजक सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
from New India Times https://ift.tt/2NCk1ez
Social Plugin