अब्दुल वाहिद काकर, धुले/नई दिल्ली, NIT:

पाकिस्तान की कैद में साठ घंटे बिताकर वतन लौटे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन से रविवार को रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने दिल्ली के वायुसेना अस्पताल में मुलाकात की। रक्षाराज्य मंत्री भामरे ने वायुसेना के जाबांज पायलट की सेहत का संज्ञान लेते हुए विंग कमांडर को उनके प्रति देश की भावनाओं से अवगत कराया है। इस दौरान रक्षा राज्मंत्री ने कहा कि समूचे राष्ट्र को उनके साहस एवं दृढ़ता पर गर्व है। घंटे भर चली इस मुलाकात में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।

रक्षा राज्यमंत्री भामरे से हुई मुलाकात के दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बारे में रक्षा राज्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। ध्यान हो कि अभिनंदन शुक्रवार देर शाम अटारी – वाघा सीमा होते हुए अमृतसर पहुंचे और इसके करीब ढाई घंटे बाद रात करीब पौने 12 बजे वह वायुसेना के एक विमान से दिल्ली पहुंचे। उनके भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर यह पाया गया कि उनकी दायीं आंख के पास सूजन है। जिसके बाद दिल्ली लाते ही उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।रक्षा राज्यमंत्री भामरे ने वायु सेना के जांबाज योद्धा से अस्पताल में मुलाकात कर उनके शौर्य और साहस की प्रशंसा की इस दौरान पायलट अभिनंदन ने रक्षा मंत्री राज्यमंत्री डॉक्टर भामरे से मुलाकात के दौरान बताया कि पाकिस्तान में बिताए 60 घंटों के दौरान उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया।
from New India Times https://ift.tt/2UknErU
Social Plugin