शुभ मुहूर्त में हुआ होलिका दहन, कल मनेगी धुलेड़ी

रहीम शेरानी/मुकेश वसुनिया, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ राणापुर नगर के प्रमुख स्थानाें पर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। होली दहन के पूर्व छोटे-छोटे बच्चों ने होली में गोबर के छोटे-छोटे उपले बना कर माला डाली। पंडितो के अनुसार रात 9 बजे बाद होलीका दहन किया। बस स्टैंड से नगर परिषद की आैर से ढोल धमाकों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हाेली चकला पर पहुचे । हाेली चकला, सुभाष चाैपाटी, अयाेध्या बस्ती, मंदिर गली व अन्य स्थानाें पर होली का दहन हुआ। सुभाष चौपाटी पर रात्रि 9:25 बजे हाेलिका दहन हुआ। होलिका दहन के पूर्व होली माता का पूजन किया गया। हाेली जलने के बाद श्रद्धालुओं में महिला-पुरुषाें व बच्चाें ने होलिका की पूजा-अर्चना की। श्रीफल चढ़ाकर होली की परिक्रमा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। सुभाष चाैपाटी में बड़ी संख्या में नगर वासी होलिका दहन देखने व पूजन करने एकत्रित हुए। इसमें बड़ी शसंख्या में महिला,पुरुष मौजूद थे। हाेलिका दहन कर एक-दुसरे काे गले लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। माैके पर नगर परिषद सीएमआे कमलेश गोले, चंद्रकांत जैन, जालुसिंह वसुनिया, बाबुसिंह गरवाल, अनिल जैन सहित नगर परिषद के कर्मचारी गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। निर्वाचन की ओर से बस स्टैंड पर मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन शईद मकरानी ने किया। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया था। वही गुरुवार काे हाेली चकला पर चुल मेला भरायेगा। इस दिन मेले में झुलाें, चकरी, खान-पान की दुकानें लगाई जाएगी। मेले में नगर के अलावा, ग्रामीण जन भी मेले का डलुत्फ उठायेंगे। मेला रंग गुलाल मौज-मस्ती समापन के बाद दाेपहर बाद लगता है। नगर में इस दिन विशेष चहल-पहल देखी जाती है।



from New India Times https://ift.tt/2TXRfuf