हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

सीतापुर जिला के लहरपुर कस्बा के मोहल्ला शेख टोला के निकट डंडा टेक वस्त्रालय के पास से एक अज्ञात नंबर से डॉयल 100 व फायर बिग्रेड को सिलेंडर फटने की सूचना दी गई। सुचना पर डॉयल 100 के जवान व फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुच कर जिस नंबर से फोन आया था उस पर कॉल की तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। इस बात की जानकारी लहरपुर क़स्बा इंचार्ज को दी गई। जानकारी पाकर एक गाड़ी डॉयल 100 व क़स्बा इंचार्ज रोहित दुबे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और क़स्बा इंचार्ज ने भी कोशिस की अज्ञात नंबर का पता लगाने की लेकिन समाचार लिखे जाने तक अज्ञात नंबर की पुष्टि नहीं हो पाई थी। वही आसपास के लोगों की मानें तो इस तरह की गलत सुचना कई बार पुलिस और फायर बिग्रेड को दी जा चुकी है।
from New India Times https://ift.tt/2IQFaTr
Social Plugin