लक्ष्य बनाए, तैयारी करें, असफलता से निराश होने के बजाय सबक लें: श्यामबाबू

बैरिया(बलिया)। पीसीएस में चयनित होकर अपने गांव आगमन पर श्यामबाबू का क्षेत्र वासियों ने भव्य स्वागत किया गया. लोगों में श्यामबाबू के स्वागत का इतना उत्साह रहा कि वह जुलूस व बैण्ड बाजा लेकर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच गए. सेनानी एक्सप्रेस से उतरे श्यामबाबू का माला फूल से लाद दिए. जुलूस की शक्ल में मधुबनी, रानीगंज बाजार, चेताछपरा होते हुए इब्राहिमाबाद पहुंचे, जहां खूब अबीर गुलाल उड़ा कर खुशी का इजहार किया गया.
52 वां स्थान हासिल कर पीसीएस बने श्यामबाबू ने खास कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मे लगे युवाओं के लिए कहा कि असफलता से घबराने के बजाय सबक लें, जहां जैसी कमियां मिलती हैं उसे दूर करने का सतत प्रयास करते रहें. निराशा व हताशा तैयारी में घातक होता है. तैयारी मे लगे साथी सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले और फिर लक्ष्य साधने में उत्साह से लगें सफलता जरूर मिलेगा. इस अवसर पर धनंजय सिंह, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, सुनील सिंह पप्पू, निर्भय सिंह गहलौत, अरुण यादव, सत्येन्द्र गोंड, चुलबुल सिंह, शंकर सिंह, भूअर सिंह, विनोद चौधरी आदि सैकड़ों लोग रहे.

The post लक्ष्य बनाए, तैयारी करें, असफलता से निराश होने के बजाय सबक लें: श्यामबाबू appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2EnyUND
via IFTTT