बैरिया(बलिया)। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर गुरूवार को इण्डियन स्कूल आफ चिल्ड्रेन रानीगंज के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई. जिसमे ओजोन परत, ज्वालामुखी, प्रकाश संश्लेषण, चुम्बकीय प्रभाव सहित कई तरह की प्रदर्शनी प्रस्तुत की.
प्रदर्शनी में निर्णायक इण्टरमीडिएट कालेज दुबेछपरा के पूर्व प्रधानाचार्य रामेश्वर सिंह ने विद्यालय के प्रदर्शनी के प्रतिभागी छात्रों को बताया कि
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फ़रवरी को भारत में मनाया जाता है. बताया कि 28 फ़रवरी सन् 1928 को सर सीवी रमन ने अपनी खोज की घोषणा की थी. इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य तरुण विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है.
मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमंत मिश्र ने छात्रों के तैयारी की प्रंशसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया. इसी क्रम में विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रोहित राज, शिवम सिंह, दूसरा स्थान हासिल करने वाले आर्यन गुप्ता, शिवांश पाण्डेय तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले आकांक्षा सिंह, अर्चितु मिश्र, मेघा सिंह को विद्यालय के तरफ से प्रमाणपत्र पत्र व समृति चिन्ह देकर मुख्य तथा विशिष्ठ अतिथि के हाथों सम्मान कराया गया.

इसी क्रम मे विद्यालय में बने विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन भी हुआ. इस अवसर पर शिक्षक धर्मेन्द्र राव, नेहा राय, अरविंद मिश्र, प्रेमशंकर मिश्र, मथुरा यादव, संतोष गुप्ता आदि समस्त शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मी तथा अभिभावक उपस्थित रहे. समस्त आगन्तुकों का स्वागत प्रिंसपल कृष्ण कुमार तथा आभार ज्ञापन चेयरमैन डा गोरखनाथ सिंह ने व्यक्त किया.
The post राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ‘इण्डियन स्कूल आफ चिल्ड्रेन’ के छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2H8iPhJ
via IFTTT
Social Plugin